Mulnivasi

Education Information Provider For Jobs And Yojana

गौतम अडानी के पोर्ट पर आखिर कैसे पहुंचा 9000 करोड़ रुपये का ड्रग्स?

गौतम अडानी के पोर्ट पर आखिर कैसे पहुंचा 9000 करोड़ रुपये का ड्रग्स? डीआरआई (DRI) की टीम ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. गुजरात की मुंद्रा बंदरगाह से हुई इस कार्रवाई में अधिकारियों द्वारा 2,988.22 किलोग्राम हेरोइन जब्त करने की सूचना है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 9 हजार करोड़ रुपए है. इस कार्रवाई में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) और कस्टम के ऑपरेशन में हेरोइन की बरामदगी हुई है, जिसे एजेंसी ने जब्त कर लिया है.

गौतम अडानी

गौतम अडानी का है ये पोर्ट

मुंद्रा कोर्ट का स्वामित्व अदानी पोर्ट के पास है. अदानी पोर्ट प्रसिद्ध उद्योगपति गौतम अदानी की कंपनी है. डीआरआई और कस्टम विभाग के संयुक्त ऑपरेशन में यह बड़ी मात्रा में हेरोइन जब्त करने में कामयाबी मिली है. पिछले पांच दिनों से इस संदर्भ में सर्च ऑपरेशन शुरू था. इस कार्रवाई के दौरान मुंद्रा पोर्ट के दो कंटेनर की तलाशी में 9 हजार करोड़ का ड्रग्स बरामद किया गया. इस ड्रग्स तस्करी से बहुत बड़े रैकेट के जुड़े होनी की आशंका जताई जा रही है. डीआरआई ने कंपनी सहित उसके नेटवर्क के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

इतने बड़े पैमाने पर ड्रग्स बरामद होने पर भी नेशनल मीडिया चुप्पी साधे हुए है. इस पर कोई चर्चा नहीं हो रही।

हेरोइन ले जाने वाला कंटेनर आंध्र प्रदेश के विजयवाडा की एक ट्रेडिग कंपनी ने आयात किया था. इस फर्म ने कंटेनर में टेलकम पाउडर होने का झांसा दिया था. लेकिन तलाशी के वक्त गांधीनगर की फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौजूद थी. इस टीम ने टेस्ट कर यह बता दिया कि यह जिसे टेलकम पाउडर कहा जा रहा है, दरअसल वह हेरोइन है.

 

गौतम अडानी के पोर्ट पर आखिर कैसे पहुंचा 9000 करोड़ रुपये का ड्रग्स?

पहले कंटेनर में 199.58 किलोग्राम हेरोइन पाया गया और दूसरे कंटेनर में 988.64 किलोग्राम हेरोइन पाया गया. यानी 2 हजार 988.22 किलो ग्राम हेरोइन जब्त की गई है. अफगानिस्तान के कंधार स्थित हसन हुसेन लिमिटेड ने ये दोनों कंटेनर निर्यात किए हैं. ये कंटेनर ईरान के बंदर अब्बास पोर्ट से आए हैं. अधिकारियों के दावे के मुताबिक यह दुनिया में अब तक जब्त की गई हेरोइन की सबसे बड़ी खेप है.

  • इतने बड़े पैमाने पर ड्रग्स बरामद होने पर भी नेशनल मीडिया चुप्पी साधे हुए है. इस पर कोई चर्चा नहीं हो रही कृपिया आपसे निवेदन है कि आप इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे…

पिछले साल सुशांत सिंह के मामले में रिया चक्रवर्ती ओर उसके भाई का जब ड्रग्स एंगल सामने आया था तो आपको याद होगा कि कुछ गांजे की पुड़िया पकड़े जाने पर मीडिया में कितना बड़ा हंगामा खड़ा हो गया था !…….एक एंकर तो लाइव स्क्रीन पर इतने पागल हो गए थे कि ‘मुझे ड्रग्स दो’ ‘मुझे ड्रग्स दो’ चिल्लाने लगे, हफ्ते भर तक सुबह शाम बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्शन ही चला था

लेकिन वही आप देखिए कि गुजरात मे तीन हजार किलो हेरोइन की खेप पकड़ाई है जिसकी कीमत 9 हजार करोड़ बताई जा रही है यह देश की एक जगह से पकड़ी गयी सिंगल लार्जेस्ट खेप है, दुनिया की टॉप टेन ड्रग्स की जब्ती में यह शामिल होने जा रही है, भारत मे कभी भी आजतक इतनी बड़ी क्वांटिटी में एक जगह से ड्रग्स नही जब्त की गयी है लेकिन इतनी बड़ी ब्रेकिंग न्यूज़ पर टीवी के न्यूज़ चैनल खामोश है बल्कि खबर दबाई जा रही हैं क्योंकि यह सारा माल अडानी जी के निजी पोर्ट मुंद्रा से पकड़ाया है, अब बार बार मुंद्रा पोर्ट बोलेंगे तो बताना तो पड़ेगा न कि यह पोर्ट अडानी का है… इसलिए सब मुंह मे दही जमा कर बैठे हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मूलनिवासी © 2022 Frontier Theme