प्रधानमंत्री मोदीने ट्वीट कर के बाबा साहेब की उम्र एक चाल बढ़ा डाली? पूरा विश्व बाबा साहेब की 131 वी जन्म जयंती मना रहे है तो फिर देश के प्रधानमंत्री मोदीजी ने अपनी ट्विट में क्यों 132 लिखा?
PM Modi Twitte For Ambedkar Jayanti
दलितों, पीड़ितों, वंचितों और शोषितों के कल्याण के लिए बाबासाहेब के विचार हमारी सरकार के लिए प्रेरणापुंज रहे हैं। यही वजह है कि हमारी सभी योजनाएं गरीब से गरीब को ध्यान में रखकर लागू की गई हैं और सामाजिक न्याय की दिशा में हमने कई मानदंड तय किए हैं। pic.twitter.com/dOJixnlLOj
— Narendra Modi (@narendramodi) April 14, 2022
- अगर यह ट्वीट कोई आम व्यक्ति ने की होती तो चलता लेकिन देशका प्रधानमंत्री इस तरह की ट्वीट करे तो मुद्दा तो बनता है।
हर साल 14 अप्रैल को भारत के पहले कानून मंत्री डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाती है. इस दिन को भारत में समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन पर ब्रिटिश कोलंबिया, कनाडा में ‘अंबेडकर समानता दिवस‘ के रूप में मनाया जाता है. डॉ भीमराव आम्बेडकर यानी डॉ बाबा साहेब अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था. अभी 2022 चल रहा है अगर आप 2022 में से 1891 कम करते है तो जवाब आपके सामने 131 मिलता है। लेकिन अगर आप 1891 और 2022 दोनों दिन को गिनते है तो आपके सामने जवाब 132 आएगा ईस तरह से देखा जाए तो हमारे प्रधानमंत्री मोदीजी सही है।
- तो फिर क्या सारे लोग जो बाबा साहेब डो. भीमराव अंबेडकर की 131वी जन्म जयंती मना रहे है क्या ये सब लोग गलत है?
- हमने इस पर और अधिक जांस की तो हमे Google से पता चला कि बाबा साहेब की 131वी जन्म जयंती सब जगह लिखी हुवी है।
- तो फिर क्या हमारे मोदीजी गलत है?
ऐसी ट्वीट अगर कोई आम इंसान ने की होती तो इतना मुद्दा नही बनता लेकिन माननीय प्रधानमंत्री ने खुद ईस तरह की ट्वीट की है तो इस के पीछे कुस तो लॉजिक होंगा ?
- अगर मोदी साहेब आखिर ऐसी भूल कैसे कर शकते है उन्के पास तो IPS की पूरी फ़ौज है उन्मे से किसी ने भी यह पोस्टर बनाते समय यह नही देखा होंगा की लोग बाबा साहेब की 131वी जन्म जयंती है ?
कुपिया ईस पोस्ट पर कमेंट कर के अपनी प्रतिक्रिया साजा करे। धन्यवाद…