EPFO व्यज दर घटाकर 8.1 फीसदी करने का फैसला कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भविष्य निधि (PF) जमा पर ब्याज दर घटाकर 8.1 फीसदी करने का फैसला किया है. यह बीते चार दशक से भी अधिक समय में सबसे कम ब्याज दर है. वित्त वर्ष 2020-21 में यह दर 8.5 फीसदी दी. इससे पहले EPFO व्यज दर सबसे कम 8 फीसदी 1977-78 में थी.
- ईपीएफओ के देश में करीब 6 करोड़ सदस्य हैं. एक सूत्र ने बताया, ‘‘ईपीएफओ की निर्णय लेने वाली शीर्ष संस्था Central Board of Trustee की बैठक हुई जिसमें 2021-22 के लिए EPF पर व्याज दर 8.1 फीसदी रखने का फैसला लिया गया.”
- सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) ने 2020-21 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर 8.5 रखने का निर्णय मार्च 2021 में लिया था. इसे अक्टूबर 2021 में वित्त मंत्रालय ने मंजूरी दी थी. अब CBT के हालिया फैसले के बाद 2021-22 के लिए ईपीएफ जमा पर ब्याज दर की सूचना वित्त मंत्रालय को अनुमोदन के लिए भेजी जाएगी.
- मार्च 2020 में EPFO ने 2019-20 के लिए भविष्य निधि जमा पर ब्याज दर सात साल में सबसे कम 8.5 फीसदी करने का फैसला किया था, जो 2018-19 में 8.65 फीसदी थी.
- एंप्लॉयी प्रोविडेंट ऑर्गेनाजेशन का ये फैसला यकीनन नौकरीपेशा लोगों के लिए किसी झटके से कम नहीं है. इस फैसले से EPFO के करीब 6 करोड़ लोगों को झटका लगा है. लेकिन इसे समझने वाले कितने लोग होंगे? आधे लोग तो गणित में भुसकोल हैं। जो समझेंगे वो एडजस्ट कर जाएँगे। जब वे 110 रुपया लीटर पेट्रोल से एडजस्ट कर सकते हैं तो मामूली घटती से सर नहीं फोड़ने वाले हैं।
अगर यह पोस्ट आपकी समझ से बाहर हो तो भी इसे आगे भेजना का कष्ट उठाईए।