समय की कीमत पता है ? Value of Time समय कितना शक्तिशाली है वह क्या कर सकता है हम आपके समय की कद्र करते है ! यह आर्टिकल समय की कीमत को बताता है ! आप अपना थोड़ा सा अमूल्य समय दे कर इसे पुरा जरूर पढ़ें !!
” समय ” – समय क्या है, समय कैसा है, समय कितना शक्तिशाली है वह क्या कर सकता है, किसे कहा से कहा ले जा सकता है यह बात हम जानते है इस लिए उस पर ज्यादा बाते नही होगी पर हम यह सब बातें अगर जानते है तो क्यो इसे हम हल्के में लेते है ? क्यो हम इसकी अहमियत नही समझ पाते किसी चीज के बारे में जानने के बावजूद भी उसकी कीमत न समझ पाना यह हमारी एक गलती है या कमी इस पर तो कुछ कहा नही जा सकता ! आइये जानते है कुछ बाते जो हमे अपने गलतियों का अहसास दिलाती है और समय की कीमत समझाती है –

समय की कीमत पता है
- 1. हल्के में लेना
2. समय कभी वापस नही आता
3. दूसरो को बेवजह समय देना
4. वक्त बहुत है
5. समय निवेश करे बिताये नही
6. समय बदलता है
7. कीमत समझे
1 हल्के में लेना – मेरेे प्यारे मूलनिवासी दोस्तो आप के पास भी एक दिन में उतना ही समय है जितना कि दुनिया के सबसे धनवान व्यक्त्ति् के पास और आपके आस पास के सभी इंशान के पास है पर आपने कभी सोचा है कि उतने ही समय में हमारा सामने वाला व्यक्ति हमसे कब ओर कितना आगे निकल जाता है हमे पता भी नही चलता, पर वह बखूबी जानता है कि इस वक्त की अहमियत किसी अमुल्य सम्पत्ति से कम नही है और वह कभी भी इसे हल्के में नही लेता !!
2 समय कभी वापस नही आता – आप एक बार ध्यान से सोचिए अगर आपको अपनी पसंद की कोई चीज मिल रही हो पर शर्त यह है कि आप कभी भी जीवन मे उस चीज को दोबारा नही हासिल कर पाओगे, तो जाहिर सी बात है आप उसे बड़े ही प्यार से सम्हाल कर रखेंगे ठीक वैसा ही समय भी है ! आप जो अभी सास ले रहे हो उसे दोबारा नही ले सकते क्योकि वह और लौट कर आने वाला नही है !!
3 दूसरो को बेवजह समय देना – जब आप फ़िजूल की बातो में पड़े रहते हो और वह बाते ऐसी होती है जो आपको न कभी कुछ सीखा सकती है और न ही कभी कुछ दे सकती है तो आप उस वक्त अपना किंमती समय दुसरो को मुफ्त में दे रहे होते है, अगर आप एक बार समय को समझ गए तो आप कभी भी इसे वैर्थ में जाने नही दोगे !
4 वक्त बहुत है – जब किसी काम के लिए जरूरत से ज्यादा समय दे दिया जाय तब वहां पर समय की कीमत लोगो के लिए कम होते दिखती है ! मन मे बाते आने लगती है कि अभी तो वक्त बहुत है , और यही कारण है कि समय जरूरत से ज्यादा होने पर भी हम अपने काम को समय पर पूरा नही कर पाते है , यही कारण है कि हम अपने तीन घंटे के काम को अपना तीन दिन दे बैठते है !!
5 समय निवेश करे बिताये नही – आपने अपने आस पास कभी न कभी लोगो को कहते सुना ही होगा कि ‘ आज टाइम पास नही हो रहा ‘ ये वो बाते है जो दिखती है कि आप अपने समय को ले कर कैसा सोचते है और कैसा करते है ! अपने समय को जितना ज्यादा खुद के ऊपर निवेश करने वाले औरो से आगे निकल जाते है और बाकी बस ‘ टाइम पास ‘ करते राह जाते है !!
6 समय बदलता है – दुनिया मे जो भी होना है सब समय पर ही होता है , यह हर चीज को बदलता है और इसमें आप और मैं भी शामिल है फैसला आपके हाथों में होता है आप चाहो तो वक्त को बदल लो , अगर वक्त ने बदल दिया तो परेशानियां बहुत आती है !!
7 कीमत समझे – जब कोई चीज बेसुमार पड़ी हो तब उसकी कीमत कहा समझ मे आती है , वैसा कुछ समय भी है ! समय की उससे कभी पूछो जो एक महीने के मसक्कत के बाद भी कुछ हासिल न कर पाया हो , एक दिन की कीमत आपको वह मजदूर बाता पायेगा जो दिनभर दिहाड़ी तो किया पर उसे दिन की मजदूरी नही , एक सेकेंड की कीमत वह धावक आपको बता देगा जो सिर्फ इस समय के कारण पहला न आ कर दूसरे स्थान पर आ गया !!
समय की बचत कैसे करे
हमें अपना समय बिल्कुल भी व्यस्त गवाने नहीं देना चाहिए यह हमें देखना है कि कौन सा कार्य हमारे लिए जरूरी है या नहीं किस में हमारा फायदा है और किस में नहीं यह आपको तय करना होगा कि हमारे लिए क्या जरूरी है और क्या नहीं किसी भी कार्य में आप अपना ज्यादा समय देकर उस कार्य को अच्छे से करोगे तो वह कार्य सबसे अलग और अच्छा होगा पर उसके लिए जरूरी है Time Management अगर आप Time Management सिख गए तो आपको सफल होनेसे कोई नही रोक पाएगा।
क्या हैं सफलता के रहस्य
कोई व्यक्ति सफल या असफल क्यों होता है कई बार बहुत योग्य होते हुए भी सफलता मिलती दिखाई नहीं देती लेकिन कुछ सामान्य से दिखने वाला सफलता की ऊंचाइयों को सू जाता है क्या आपने इसके मूल कारण को जाना है हम चर्चा करता है सफलता प्राप्त करने वालों में वह कौन सा तत्व होता है कि वह सफल होते जाते हैं, वह अदभुत गुण है कि वो अपने समयका इस्तिमाल करना अच्छी तरह से जानते है। सफल होने का ओर कोई जादू नही है अगर आप अपने समय को सही तरीके से उपयोग करना सीख गए यो आप भी सफल हो शकते है।
तो दोस्तो ये थी कुछ ऐसी बाते जो समय की कीमत को समझाती है ! अगर आप यह बातें अच्छे से समझ गए होंगे तो आपको जीवन मे आगे जाने से कोई नही रोक सकता !!